जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : बसपा के पूर्व मेरठ मंडल जोन कोऑर्डिनेटर एवं नगर निगम पूर्व पार्षद; समाजसेवी सिंहराज ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की लापरवाही ने ही देश में कोरोना की दूसरी लहर को जन्म दिया। चुनाव आयोग को पता था कि कोरोना काल में चुनाव कराना खतरनाक हो सकता है। इसके बावजूद उसने भाजपा के दबाव में आकर पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु समेत पांच राज्यों में विधानसभा के व उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को मंजूरी दी।
चुनाव के दौरान उसने चुनावी रैलियों तक पर रोक नहीं लगाई। उसी का नतीजा है कि आज कोरोना पूरे देश में भयानक रूप ले चुका है और अस्पताल, बैड, दवा, ऑक्सीजन के अभाव में लोग तडफ- तडफकर मरने को मजबूर हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव व उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उडाई गईं।
ना मास्क लगाया गया और ना ही दो गज की दूरी का ही पालन किया गया। यही कारण है कि आज कोरोना देश में इस कदर भयंकर रूप ले चुका है कि उसने कोरोना के मामले में दुनिया के सभी देशों को पीछे छोड दिया है। हर रोज देश में साढे तीन लाख से अधिक कोरोना के मामले आ रहे हैं और बडी संख्या लोगों की मौत हो रही है। गाजियाबाद में भी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। यदि चुनाव के लिए कुछ दिन और इंतजार कर लिया गया होता ता आज देश में कोरोना की दूसरी लहर ना आती।