आपदा में शुरू की अंतिम यात्रा निशुल्क सेवा
जनसागर टुडे संवाददाता
साहिबाबाद : जहां लोग आज के खतरनाक बीमारी के दौरान अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों के पास जाना भी मुनासिब नहीं समझते ऐसे में लाजपत नगर के पूर्व पार्षद प्रत्याशी एवं समाजसेवी पंडित हिमांशु शर्मा एवं उनकी टीम ट्रांस क्षेत्र के लोगों के लिए एक मिसाल बन कर समाज सेवा का काम कर रही है ! मिली जानकारी के अनुसार पंडित हिमांशु शर्मा एवं लाजपत नगर आपदा प्रबंधन टीम द्वारा सोशल मीडिया पर लोगों को अवगत कराया है कि इस आपदा में ट्रांस हिंडन क्षेत्र के लोगों के लिए अंतिम यात्रा वाहन के रूप में निशुल्क सेवा की शुरुआत की गई ! देखा जाए तो हिमांशु शर्मा द्वारा समाज सेवा की इस तरह की पहल पहले भी कई बार की जा चुकी है ! इसके अलावा हिमांशु शर्मा की टीम ने सोशल मीडिया पर यह भी अवगत कराया है कि यदि किसी कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु के बाद उन्हें कोई कंधा देने वाला नहीं मिलता तो वह और उनकी टीम वहां कंधा देने के लिए तत्काल पहुंचेगी और उनका हर संभव मदद करने का प्रयास भी करेगी ! जनसागर टुडे परिवार उनकी इस पहल के लिए उन्हें शुभकामना देता है और अन्य समाजसेवी संस्थाओं से भी अपील करता है कि इस तरह के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाएं जिससे कि लोगों का दुख कम से कम कुछ हद तक तो कम हो सके !