जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। कोविड-19 संक्रमण से क्षेत्रवासियों के बचाव हेतु अलग-अलग संस्थाओं द्वारा जागरूक किया जा रहा है जिस के क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी तथा नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में प्रत्येक जिले में वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में गाजियाबाद नगर निगम कि नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर, निगरानी समिति की अध्यक्ष गाजियाबाद नीलम भारद्वाज, पार्षद वार्ड 77, सदस्य सुनील वैद्य टीम100 गाजियाबाद, रवि कुमार आरडब्ल्यूए सचिव, सेक्टर 4 वैशाली, संदीप कुमार सफाई सुपरवाइजर, पवित्रा आशा, उपस्थित रही।
वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निगरानी समिति द्वारा शहर की जनता को जागरूक करने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई।
कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जनता को जागरूक करना अति आवश्यक है जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम तथा निगरानी समिति गाजियाबाद द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं
जिसके माध्यम से 2 गज दूरी मास्क है जरूरी, सेनीटाइजर का अधिक से अधिक प्रयोग करें, बेवजह घर से बाहर ना निकले व अन्य बातें शहर के निवासियों को बार-बार लगातार डोर टू डोर जाकर समझाया जा रहा है।
शहर में लगातार होने वाले सैनिटाइजेशन व फागिंग की कार्यवाही हेतु नगर आयुक्त व उपस्थित अपर नगर आयुक्त आरएन पांडे, प्रमोद कुमार को हर गली हर घर में सैनिटाइजेशन कराने हेतु निर्देशित किया गया।