मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए कोविड-19 वह अस्थाई अस्पताल बनाने की मांग
जनसागर टुडे संवाददाता
मोदीनगर। पूर्व विधायक पंडित सुदेश शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए कोविड-19 वह अस्थाई अस्पताल बनाने की मांग की है।
पूर्व विधायक सुदेश शर्मा ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मोदीनगर क्षेत्र के नागरिकों को इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है,
ऐसे में इलाज के लिए गाजियाबाद या मेरठ की ओर मोदी नगर वासियों को जाना पड़ता है परंतु भारी परेशानी उठाने के बाद भी इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि महामारी की स्थिति गंभीर होने के कारण कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है जिसके कारण जीवन रक्षक दवाई व ऑक्सीजन भारी किल्लत हो रही है।
पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते मोदीनगर क्षेत्र में तीन कोविड सेंटर खोले गए थे किंतु इस जब महामारी विकराल रूप दे रही है ऐसे में एक भी सेंटर नहीं खोला गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मांग की कि ईएसआई हॉस्पिटल मोदीनगर को कोविड- सेंटर बनाया जाए तथा बंद पड़ी मोदी पहुंच फैक्ट्री के एडम ब्लॉक को कोविड-19 वह अस्थाई अस्पताल बनाया जा सकता है जिससे क्षेत्र की जनता को आसानी से उपचार मिल सकता है।