जन सागर टुडे संवाददाता
गौतमबुद्धनगर : जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जनपद के प्रभारी अधिकारी नरेंद्र भूषण व जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर सभी प्रकार की गतिविधियों में निरन्तर दृढ़ता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ताकि जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सकें।
स्वास्थ्य विभाग की सर्वे टीम के द्वारा आज जनपद के कई स्थानों पर जहां जहां पर कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं उनके आसपास सर्वे टीम के द्वारा सर्वे करते हुए आसपास के नागरिकों एवं कांटेक्ट टेस्टिंग से संबंधित व्यक्तियों की जांच की गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है
कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आज बिसरख एवं नोएडा क्षेत्र में गौर सिटी-1, पाम ओलंमिया, अरिहंत गार्डन, सलारपुर, सूरजपुर, लखनावली, भंगेल, मलकपुर, साकीपुर, तिलपता, निठारी, सदरपुर, सर्फाबाद, होशियारपुर, हैबतपुर, जलपुरा, बिसरख, कुलेसरा, सुल्तानपुर, दनकौर एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में ए0डब्लू0एच0ओ0 सोसायटी, एच्छर, अल्फा-1, गामा-1, ओमेगा, दादूपुर, दादरी क्षेत्र में ओम वाटिका, रसूलपुर, गंगा विहार, ब्रहमपुरी जारचा क्षेत्र में एन0टी0पी0सी0, आमका, ओ मेक्स, धूममानिकपुर, गौतमपुरी, नई बस्ती, सैंथली, पल्ला, खटाना, शिवनगर तथा जेवर क्षेत्र में करोली, सिरसा खादर, जेवर मंगरोली रोड, माडलपुर, समधा नगर, नंगला चंदन, वनीइजरातूल में सर्वे टीम के द्वारा स्थल निरीक्षण करते हुए कांटेक्ट ट्रेसिंग संबंधित नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई
ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगा और जहां जहां पर कोरोना के नए मरीज मिलेंगे उनके कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं उनके आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण को जनपद में फैलने से रोका जा सके।