* कोई भी बच्चा नही रहेगा शिक्षा से वंचित
* 1 मई से आरम्भ होगी कक्षाएं
* शिक्षाविद व समाजसेवी मोहित नागर
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : कोरोना काल की स्थिति को देखते हुए बच्चों की पढाई का बहुत नुकसान हुआ है। इसी को देखते हुए गाजियाबाद में शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रहे श्री मोहित नागर 1मई से नि:शुल्क आॅनलाईन कक्षाएं आरम्भ करने जा रहे है। जिसमे बच्चों ने बढ- चढकर भाग लिया।
गाजियाबाद से लगभग 400 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जो एक मई से क्लास लेगे । कक्षा 5 से 12वीं तक के लिए, ये कक्षाएं होगी। सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन 10th ओर 12th की CBSE BOARD के हुए है। अध्यापकों को पूरा Syllabus बता दिया गया है। उसी के आधार पर कक्षाएं होगी।
सभी बच्चों को नि:शुल्क कक्षाओं से उनके अध्ययन में सहयोग मिलेगा। कक्षाओं के लिए गाजियाबाद, दिल्ली, गौतमबुद्धनगर व हापुड से 10 अच्छे अध्यापको को चुना गया है। जिसमे गणित, साईस,अंग्रेजी व कोमर्स के अध्यापक है। मुख्य विषय की ही कक्षाएं होगी।
जूम आईडी – 5853459634
पासवर्ड -405242