Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादसभी व्यापार मंडल एकजुट होकर खुद लोक डाउन करें: उदित मोहन गर्ग

सभी व्यापार मंडल एकजुट होकर खुद लोक डाउन करें: उदित मोहन गर्ग

गाजियाबाद :  पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की झूम बैठक में सभी ने वर्तमान मे करोना महामारी के आतंक को देखते हुए राय बनाई यदि सरकार लॉक डाउन का फैसला नहीं लेती क्योंकि सरकार ने उत्तर प्रदेश प्रयागराज हाईकोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा दिया है और नागरिकों के जीवन को संकट में डाला हुआ है यदि आदमी का जीवन संकट में है तो व्यापारी समाज का कर्तव्य बनता है

वह आपसी मतभेद भुलाकर दस दिन के लिए सभी मार्केट को बंद कर दे अन्यथा यह पैसा किसी काम नहीं आएगा शायद 10 दिन में स्थिति में कुछ सुधार आ जाए व्यापारी सुरक्षित रह कर ही व्यापार कर सकेगा अगर कोविड-19 जैसी महामारी के इस बढ़ते दौर में राज्य सरकार ने लॉकडाउन नहीं लगाया झुकी सरकार के पास बचाव के साधन भी नहीं है शायद सरकार को व परिवार नागरिकों का जीवन का फेस सस्ता नजर आ रहा है

जागो व्यपारी जागो समस्या का खतरा सिर पर मंडरा रहा है, व्यापारी प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह तुरंत फैसला फैसला ले व्यपारियों नागरिकों के जीवन की रक्षा करने में सहायक बने पिछले साल अनुभव बताता हे लोक डाउन की वजह से कोविड की चेन तोड़ने में काफी मदद मिली थी

बैठक में लोहा मंडी वफा मंडल इलेक्ट्रिकल व्यापार मंडल किराना मंडी वफा मंडल नवीन मार्केट व्यापार मंडल मशीनीरी मार्केट व्यापार मंडल आज ने जो निर्णय दिया है उसकी प्रशंसा की गई बैठक में प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा जिलाध्यक्ष अशोक जिंदल जिला महामंत्री अशोक शर्मा महानगर अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग महामंत्री सुनील सिंह आदि ने भाग लियाl

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img