सावधानी बरतें क्योंकि घर से बाहर निकलने का मतलब मौत को दावत देना है : सुभाष यादव
वाराणसी : जेएमएस ग्रुप के डायरेक्टर ,ब्लाक प्रमुख चोलापुर एवं प्रमुख संघ अध्यक्ष वाराणसी सुभाष यादव ने लोग लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यह बहुत खतरनाक दौर चल रहा है
इसलिए लापरवाही बिल्कुल मत बरतें ! सुभाष यादव ने कहा कि हमारे द्वारा बरती गई हमारी थोड़ी सी लापरवाही हमारे साथ साथ हमारे परिवार के जान को भी जोखिम में डाल सकती है !सुभाष यादव ने वाराणसी की जनता से निवेदन करते हुए कहा की बिना किसी कारणवश घर से बिल्कुल भी बाहर ना निकले क्योंकि घर से बाहर निकलने का मतलब खुलेआम मौत को निमंत्रण देना है ! पिछले साल तो सिर्फ हमारे मन में डर पैदा हुआ था
लेकिन इस वर्ष इस बीमारी नेेेे हमारे कई अपनों की जान लेे ली ! बीमारी के कारण चारों तरफ लाशों का मंजर ही मंजर दिखाई पड़ रहा है इसके कारण हाहाकार मचा हुआ है ! शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा !
ना जान पहचान काम आ रही और ना ही पैसा काम आ रहा है ! इसलिए घर में रहें सुरक्षित रहें क्योंकि जान है तो जहान है ! अपने साथ-साथ अपने परिवार के बारेे में भी सोचे हैं और उन्हें इस वायरस से बचाने के लिए जागरूक करें ! हमारी और आपकी सावधानी सिर्फ हम ही नहीं बल्कि पूरे देश को बचा सकती है