जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। कोरोना से बिगड़ते हालातों के लिए शासन की लापरवाही
को जिम्मेदार बताते हुए समाजवादी पार्टी के युवा नेता एवं समाजसेवी अरुण यादव का कहना है कि आज जो हालत है, उनसे कुछ ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कि हम सब लोग उसके लिए जिम्मेदार है।
क्योंकि जब चुनाव आते हैं तो हम जब अपनी जात के और धर्म जानकर वोट देते हैं। आज के टाइम में ऐसा लगता है कि विकास को हम भूल ही गए उसका परिणाम आज पूरा हिंदुस्तान झेल रहा है। अभी भी वक्त है
कि हम शिक्षित लोगों को राजनीति में लाएं और अंगूठा छाप लोगों को घर बिठाने का काम करें। क्योंकि जब शिक्षित लोग राजनीति में आएंगे तो वह अस्पताल और शिक्षा की बात करेंगे। रोजगार की बात करेंगे। आने वाले कल को देखकर उसमें काम करने की कोशिश करें।
जब हम जाहिल को सत्ता पर बैठा देंगे तो वह जाहिल वाला ही काम करेंगे। उसका उदाहरण आज हिंदुस्तान देख रहा है। उन्होंने बताया कि उनके अनुमान से हिंदुस्तान के 50% लोग जानते हैं कि हम लोग गैस के दुनिया के सबसे बड़े निमार्ता है। मगर कुछ लोगों की झूठी वाह वाही लूटने के लिए हमारे देश का ऑक्सीजन बाहर निर्यात कर दिया गया है।
जिसका परिणाम आज यह है कि हम अपने लोगों की मदद नहीं कर पा रहे। हमारे डॉक्टर और नर्स जैसे सच्चे सिपाही अपनी जान पर खेलकर ऐसा कार्य कर रहे हैं। जो परिवार के लोग भी अपने परिवार के साथ नहीं कर सकते। पुलिस प्रशासन भी अपना परिवार छोड़कर सच्चे सिपाही की तरह पूरे हिंदुस्तान में दिन-रात एक किए हुए हैं। उनके जज्बे को सलाम है।