जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा । कोरोना काल में बढ़ती कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने सख्ती अपनाते हुये ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कारवाई करने का निर्णय लिया है।आपको बता दे कि कोरोना में बढ़ते प्रकोप में कुछ लोगों ने दवाइयों, जेक्शन व एंबुलेंस के नाम पर कालाबाजारी शुरु कर दी है जिसकी वजह से मरीज दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है।
इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। ऐसे लोगों के खिलाफ अब आम आदमी 112 नंबर पर भी शिकायत कर सकता हैं।जिसपर पुलिस भी कार्रवाई करेगी।डीसीपी यातायात व जिले के 112 के प्रभारी गणेश साहा ने बताया कि अब तक सिर्फ एंबुलेंस संबंधी शिकायत के लिए यातायात पुलिस का हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था।
लेकिन अब अधिक शिकायतें आ रही हैं। अधिक महंगे रेट पर दवाइयों व इंजेक्शन की कालाबाजारी की भी शिकायतें आ रही हैं। इसको देखते हुए अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोतवाली पुलिस को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोरोना बीमारी से संबंधित किसी भी तरह की कालाबाजारी से संबंधित जानकारी मिले तो उसकी शिकायत 112 नंबर पर फोन कर दे सकते हैं। तुरंत संबंधित कोतवाली पुलिस के जरिए कार्रवाई कराई जाएगी। इस ससमय जिले में 112 नंबर पर फोन करने पर पुलिस के पहुंचने का रिस्पांस टाइम करीब साढ़े आठ मिनट चल रहा है।