Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादपंचायत चुनाव में इलेक्शन ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होकर मृत्यु को...

पंचायत चुनाव में इलेक्शन ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होकर मृत्यु को प्राप्त हुए शिक्षकों व कर्मचारियों को सरकार दे पचास पचास लाख रुपए सहायता राशि: अनुज त्यागी

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद  :  उत्तर प्रदेश में पंद्रह अप्रैल से पंचायत चुनाव चल रहे हैं।प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि प्रदेश में इस समय कोविड का भयावह स्वरूप देखने को मिल रहा है।ऐसे समय में चुनाव कराने का निर्णय ही असंगत था।चुनाव कराने का सम्पूर्ण दायित्व सरकारी शिक्षकों व कर्मचारियों का होता है।

बड़ी संख्या में शिक्षकों व कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा व उत्तरदायित्व के साथ समस्त कर्तव्यों का निर्वहन किया है।सरकार द्वारा निर्वाचन में लगे सभी शिक्षक व कर्मचारियों का निर्वाचन से पहले कोविड वेक्सिनेशन कराने के साथ साथ कोविड का टेस्ट भी कराया जाना चाहिए था परन्तु ऐसा नहीं किया गया जिसके परिणामस्वरूप इन पंचायत चुनाव में प्रशिक्षण से लेकर मतदान तक पूरे प्रदेश में बहुत सारे शिक्षक व कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए।

केवल वे ही नहीं बल्कि उनके परिवार के अन्य लोग भी कोरोना से संक्रमित हुए।जिनमें से बहुत से शिक्षक व कर्मचारी कोरोना के कारण काल के गाल में समा गए।उनके परिवार आज इस मुश्किल घड़ी में आर्थिक संकट से भी जूझ रहे हैं।

जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा ने बताया कि दो मई को होने वाली मतगणना में भी प्रशासन द्वारा बहुत से शिक्षकों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है प्रान्तीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मतगणना को स्थगित कराने की अपील की है ताकि तेजी के साथ फैलते कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।साथ ही शिक्षक संघ द्वारा मांग की गई है

कि पूरे प्रदेश में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिन शिक्षकों व कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण के कारण अपने जीवन को खोया है उन्हें विभागीय स्तर से सूचीबद्ध कराकर उनके परिवारों को तत्काल सरकार द्वारा पचास पचास लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान कराई जाए तथा उनके आश्रितों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा के साथ साथ उनकी योग्यता अनुसार नियुक्ति दी जाए।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img