कोरोना जांच के लिए गांवों में कैंप लगाए जाने की मांग
जनसागर टुडे संवाददाता
ग्रेटर नोएडा : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अजब सिंह भाटी ने कहा कि कोविड-19 की गंभीर बीमारी एवं महामारी से पूरा देश प्रभावित है। दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संया बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद भी नोएडा प्राधिकरण व स्वास्थ्य विभाग गांवों में सैनिटाइजेशन नहीं करा रहा है। उन्होंने प्राधिकरण से गांवों में सैनिटाइजेशन व फागिंग, तथा कोरोना की जांच के लिए कैंप लगाए जाने की मांग की है।
समाजसेवी अजब सिंह भाटी ने कहा कि नोएडा शहर को बसे हुए लगभग 45 वर्ष हो गए हैं लेकिन जिन किसानों की जमीन पर यह शहर बसा है, उनके लिए कोई सुविधा सरकार की तरफ से मुहैया होती नजर नहीं आ रही है। कोरोना काल में भी ग्रामीणों के साथ भेदभाव बरता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद भी गांवों में सैनिटाइजेशन नहीं कराया जा रहा है।
इसके अलावा ग्रामीणों की कोरोना की जांच के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जिस तर्ज पर शहर में कार्य किया जा रहा है उसी तरह सभी गांवों मे सैनिटाइजिंग का कार्य कराया जाए। उन्होंने नोएडा प्राधिकरण व स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि गांवों में कोविड-19 की जांच के लिए कैंप लगाये जाए जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके।