जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। अब तक साइबर ठग किसी न किसी बहाने ओटीपी पूछकर लोगों के खाते साफ कर रहे थे।लेकिन अब बगैर ओटीपी पूछे ही खातों में सेंध लगा रहे हैं।साइबर एक्सपर्ट भी अभी पता नहीं लगा सके हैं कि बगैर ओटीपी बताए साइबर ठग आखिर कैसे खाता हैक करने में कामयाब हो रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला नोएडा के सैक्टर-63 स्थित एक कंपनी में कार्य करने वाले दीपक नागर का है।युवक ने साईबर थाना में एक शिकायत दी है जिसमे युवक ने बताया कि दिनांक 25/04/2021 को शाम करीब 5:30 बजे मेरे मोबाईल पर दो मैसेज आये जिसमें मेरे इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड से 40 हजार और 20 हजार की दो पैमेंट हाउसिंग डॉट कॉम पर की गयी लेकिन मेरे फोन पर कोइ ओटीपी नही आया।
जिसके बाद मैंने बैंक व हाउसिंग डॉट कॉम को इस संबंध में मेल के जरिए शिकायत की और तुरंत ही अपना कार्ड भी ब्लॉक करवा दिया जिससे कि अनधिकृत लेनदेन ना हो सके।