आज़मगढ़ । लालगंज से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके पूर्व राज्य सभा सांसद व सपा के वरिष्ठ नेता बलिहारी बाबू का कोरोना के चलते निधन हो गया । वो कुछ दिन पूर्व कोरोना पॉज़िटिव पाए गये थे मंगलवार की रात कोरोना संक्रमित होने के चलते उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई । उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उनका निधन हो गया ।
उनके निधन से लालगंज सहित जिले में शोक की लहर फैल गई बता दें कि वे बहुजन आंदोलन के योद्धा बलिहारी बाबू स्व . कांशीराम के साथ बामसेफ के संस्थापक सदस्य थे । वे काफी लंबे समय से बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हुए थे । वे कई बार बहुजन समाज पार्टी से राज्यसभा सदस्य चुने किए गए थे ।
इधर कुछ वर्ष पूर्व वे बहुजन समाज पार्टी से नाता तोड़कर पहले कांग्रेस का दामन थामा बाद में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे । वर्ष 2014 में पूर्व राज्यसभा सदस्य बलिहारी बाबू को कांग्रेस पार्टी ने लालगंज संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया था ।
पूर्व राज्यसभा सदस्य बलिहारी बाबू की शैक्षिक योग्यता इंटर थी । लोकसभा चुनाव के कुछ वर्ष बाद बलिहारी बाबू वर्ष 2017 में फिर से बसपा में शामिल हो गए थे , लेकिन पार्टी सुप्रीमों ने उनके कद कम करते हुए पार्टी के प्रति कुछ करने के लिए कोई काम नहीं सौंपा ।
पार्टी में अपनी उपेक्षा के चलते उन्होंने बसपा को छोड़कर मार्च 2020 समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे । उन्होंने 2022 के विधान सभा चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के इस मिशन के साथ काम करना शुरु कर दिया था ।