जनसागर टुडे संवाददाता
साहिबाबाद : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे है। ऐसे अस्पतालों पर बढ़ते दबाव के बाद स्थनीय स्तर पर अस्थाई रूप से कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग उठने लगी है। भाजपा नेता और वार्ड 56 की पार्षद प्रतिनिधि मंजू त्यागी के प्रतिनिधि विनित त्यागी ने वसुंधरा में मिनी कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि वसुंधरा में कई ऐसी खाली बिल्डिंग है जहां इस महामारी से निपटने के लिए कुछ समय के लिए कोविड केयर सेंटर के रूप में बनाया जा सकता है। जिसमे प्राथमिक उपचार के लिए मिनी वेंटिलेटर व आॅक्सिजन सिलेंडर दवाइयों की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने बताया कि वसुंधरा में बड़ी संख्या में μलैट है जिनके कारण होम कोरन्टीन कर में भी काफी समस्या आती। घर छोटे होने के कारण एक व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद परिवार के अन्य लोगों के भी संक्रमण की पूरी संभावना बढ़ जाती है। हमारा जिला प्रशासन से निवेदन हैकि इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करे।