जनसागर टुडे संवाददाता
साहिबाबाद : कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में बड़ी संख्या में समाज सेवी संस्थाए मरीजों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे रही है। ऐसे ही एक संस्था शिप्रा सेवा समिति द्वारा गत शनिवार से इंदिरापुरम में कोविड मरीजों के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यस्था करने का जिम्मा उठाया था।
इस कड़ी में समिति ने अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुए अब वसुंधरा और वैशाली में कोविड-19 मरीज के लिए भोजन उपलब्ध करवाना शुरू किया है। संस्था के सदस्य हेमंत बाजपेई ने बताया कि हनुमान जयंती के पावन पर्व पर हनुमान जी की आशीर्वाद में शक्ति प्राप्त कर संस्था द्वारा आज से नई शुरूआत की गई है|
जिसके अंतर्गत इंदिरापुरम के साथ-साथ वसुंधरा वैशाली मैं होम आइसोलेशन पर रह रहे कोविड-19 ओ की मदद के लिए सेवाएं शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान को 21 किलो के लड्डू का भोग लगाया गया साथ ही यज्ञ कर दुनिया को इस बीमारी से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान से अरदास की गई।