जनसागर टुडे संवाददाता : रजनीश शर्मा
मुरादनगर : उधोग व्यापार मंडल मुरादनगर के अध्यक्ष पंकज गर्ग ने कहा कि पूरे देश के साथ ही मुरादनगर में कोरोना का तांडव अपने चर्म पर है हमारे कई व्यापारीयो साथियो को इस महामारी ने हमसे छीन लिया है दुसरी तूफानी लहर में हमारे परिवारों के अनेक सदस्य जीवन मृत्यु के बीच अनेकों अस्पतालों में संघर्ष कर रहे हैं स्वास्थ सेवाओं पर भारी बोझ है
बैड, आक्सीजन, और जरुरी दवाओं के लिए मरीजों के परिजनों परेशान हैं। इस महामारी की भयावहता को देखते हुए हमें अपने व्यापार के साथ ही अपने व अपने परिवार की सुरक्षा करनी होगी यह तब ही संभव है जब यह चैन ब्रेक हो इसके लिए हमें दो गज की दूरी मास्क बहुत जरूरी के साथ ही अपने को पूरी तरह सुरक्षित रखकर व्यापार करने की आवश्यकता है आज फिर वही जान है तो जहान है मेरा सभी नगर वासियों से निवेदन है
हो सके तो कुछ समय के लिए सार्वजनिक रूप से बाहर ना निकले क्योंकि आप परिवार एवं समाज की अमूल्य धरोहर है मैं दिल से चहाता हूं कि मेरे सभी प्रिय बंधु-बांधवों का परिवार सदैव सुरक्षित रहे। बहुत आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले और मास्क आवश्यक लगाएं।
और एक मई से अठारह वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक वैक्सीन अवश्य लगाएं साथ ही साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार रविवार को विकेंड लोकडाउन कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें इस कठिन समय में भी हमारे डाक्टर, स्वास्थकर्मी, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार बंधु, सफाईकर्मी अन्य सभी वो देवदूत जो अपनी वोट अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर देश सेवा में लगे हैं उनका सम्मान और सहयोग करें और अपने अपने घर में सुरक्षित रहे