Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशप्रयागराजमतगणना में लगाये गये कार्मिंको के प्रथम दिवस का प्रशिक्षण सम्पन्न

मतगणना में लगाये गये कार्मिंको के प्रथम दिवस का प्रशिक्षण सम्पन्न

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिंक 28 एवं 29 अप्रैल को भी प्राप्त कर सकते है प्रशिक्षण

प्रयागराज: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के अन्तर्गत सहायक रिटर्निंग आफिसर (एआरओ) ने जनसागर टुडे के संवाददाता हिमांशु यादव से बात करते हुए बताया कि जनपद में मतदान/मतगणना कार्य हेतु लगाये गये थे, जो सूची के अनुसार कई एआरओ अनाधिकृत रूप से कार्य हेतु अनुपस्थित रहे। कर्मिंयों के अनुपस्थित रहने के कारण जनपद के निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त कर्मिंयों का निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अनुपस्थित रहना गम्भीर अनुशासन हीनता व लोक प्रतिनिधित्व के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन एवं एमएनएनआईटी के एमपी हाॅल में तीन चरणों में प्रतिदिन 3000 कार्मिंयो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 3000 कार्मिंकों के सापेक्ष आज कुल 317 कार्मिंक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिंक दिनांक 28 एवं 29 अप्रैल, 2021 को प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। इसके उपरांत भी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिंको के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के साथ ही प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img