जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। एक ओर जहां आज से १८ वर्ष से अधिक आयु के लोगों के कोरोना वैसीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कार्य शुरू किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर पिछले दो दिन से जिले के अधिकतर वैसीनेशन सेंटर पर कोरोना टीका उपलब्ध नहीं है।
लोग वैसीन लगवाने के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं लेकिन उन्हें रोज़ अगले दिन आने के लिए कहा जा रहा है। जिले में वैसीनेशन के लिए सौ से अधिक सेंटर्स संचालित हैं और हर सेंटर्स पर सौ से दो सौ लोगों के बीच कोरोना टीका लग रहा था। वैसीन लगवाने के लिए सुबह दस बजे तक टोकन बांट दिए जाते हैं।
लेकिन अब पिछले दो दिन से जिले में कोरोना की वैसीन ही उपलध नहीं है। यह स्थिति तब है जब लोगों को अधिक से अधिक वैसीन लगवाने जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आज से देश में १८ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैसीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है
लेकिन इस अपील के बाद लोग बड़ी संया में सेंटर्स पर पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें वैसीन नहीं मिल पा रही है। सबसे अधिक दिकतें उन लोगों को हो रही हैं जिन्हें सेकेण्ड डोज़ लगना है और समय पूरा होने के उपरांत उन्हें वैसीन नहीं लग पा रही है। ऐसे में लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है।