Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादकोरोना काल में चल रही अवैध वसूली को रोकने के लिए...

कोरोना काल में चल रही अवैध वसूली को रोकने के लिए भाजपा नेता नवनीत शर्मा ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

साहिबाबाद :  भाजपा नेता पंडित नवनीत शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए अवगत कराया कि आज पूरे भारतवर्ष में कोरोनावायरस जैसी महामारी से लोग परेशान है रोजी रोटी के लिए परेशान हो रहे हैं जिसमें प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत लोग एवं गरीब मजदूर मध्यम वर्ग के परिवारों को संघर्ष करना पड़ रहा है|

वहीं शासन-प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रदेश में कुछ भ्रष्ट तबके के लोग और मुनाफाखोरी करने वाले लोग शासन की कोशिशों को नाकाम करने में जुटे हैं जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर कोरोना से पीड़ित परिवारों को सहूलियत और सहयोग देने के रूप में कार्य कर रही है वही कुछ एंबुलेंस की निजी कंपनियां अपना स्वार्थ साधने में लगी है|

जो डेड बॉडी इधर से उधर ले जाने के लिए मनमाने तरीके से पैसा वसूल रहे हैं भाजपा नेता पंडित नवनीत शर्मा ने बताया की ऐसा ही एक मामला उनके पास फोन के माध्यम से एक कार्यकर्ता ने बताया कि डेड बॉडी को मेरठ से धौलाना लाने के लिए 80000 की मांग की गई जिसमे मजबूर होकर पीड़ित परिवार ने 48000 में डेड बॉडी को लाने के लिए सौदा किया जोकि नाजायज है ! इसी प्रकार शमशानो के अंदर भी मनमाने तरीके से दाग लगाने के लिए पैसे वसूले का कार्य किया जा रहा है !

जहां 20 से 25000 हजार दाग लगाने के लिए जा रहे हैं ! पीडित परिवार का सदस्य तो गया ही ऊपर से पैसों की मार ! मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और हमारे गाजियाबाद सगठंन के पदाधिकारी एंव सभी प्रतिनिधि निरंतर आपके नेतृत्व दिशा निर्देशन में बहुत ही सुचारू रूप से कार्य कर रहे है ! जहां आप की कार्यशैली को आसपास के प्रदेशों में काफी प्रशंसनीय सराहनीय बताया जा रहा है ऐसे में कुछ ऐसे मानसिकता वाले लोग सरकार के कार्यों को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं !

अतः मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि इस और विशेष ध्यान देकर प्रदेश ओर गाजियाबाद में हो रही है ऐसी लूट को रोकने का कार्य करें जिससे मध्यमवर्ग परिवार और गरीब लोगों को कुछ राहत मिल सकें !

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img