Saturday, April 19, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादअनाथ व विकलांग व्यक्तियों के ईलाज के लिए प्रशासन दे प्राथमिकता :...

अनाथ व विकलांग व्यक्तियों के ईलाज के लिए प्रशासन दे प्राथमिकता : मनोज चौधरी

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद :  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नगर निगम पार्षद मनोज चौधरी ने बुधवार को कहा कि शहर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री वी के सिंह के हस्तक्षेप से अनाथ महिला को देर रात ई एस आई हास्पिटल मे मिला बेड मेरे क्षेत्र एल ब्लॉक के सजंयनगर मे एक परिवार में मां बेटी रहती हैं|

मां कल सुबह कोरोना से मौत हो गई बेटी दोनों पैरों खराब है वह अपने आप उठ व चल नहीं सकती शाम चार बजे पडोसियों ने सूचना दी कि गुडिया बेड से नीचे गिर गई प्रशासन को सूचना दी गई

शैलेन्द्र कुमार ए डीएम सिटी से फोन पर मैंने समस्या के बारे बताया उन्होंने पूरी मदद का भरोसा दिलाया अन्य अधिकारियों ने फोन उठाया मधुबन बापू धाम थाना प्रभारी अमित खारी ने प्रयास किया आठ बजे तक कोई प्रशासन का अधिकारी जब नही मौके पर पहुंचा तो सजंयनगर तीन समाजसेवी चेतन व पार्थ व एक बेटी किट पहनकर मदद करने पहुंचे उन्होंने बेटियां को बेड पर लैटाया व मकान को सैनिटेशन किया

ऐसे समाज सेवियों मे तेह दिल से धन्यवाद करता हूँ पार्षद मनोज चौधरी ने आगे बताया कि फिर मैंने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण वीर चौधरी को समस्या से बारे अवगत करवाया उन्होंने तत्काल माननीय मंत्री वी के सिंह से समस्या से अवगत करवाया मंत्री जी ने तत्काल प्रभाव से बेड की व्यवस्था करवाने के लिए मैं तेह दिल से धन्यवाद देता हूँ|

पार्षद मनोज चौधरी ने कहा कि मैं प्रशासन से निवेदन करता हूँ अनाथ व विकलांग व्यक्तियों के ईलाज को प्राथमिकता दे ओर सुनिश्चित करें ऐसे कोई व्यक्ति बिना ईलाज ना रहने पाये मंत्री जी रामा हास्पिटल मे व्यवस्था करवाने व गाजियाबाद में ऑक्सीजन बढाकर 50 करवाने के लिए धन्यवाद देता हूँ आज किससे गिलवे करें हर.कदम प्रशासन को कोसने से कुछ नहीं होगा प्रशासनिक अधिकारी भी हमारी आपकी तरह इंसान हैं और पूरी क्षमता से कार्य कर रहे है

जब कल कोरोना के डर से हमारी इंसानियत मजबूर हो गई कि हम चाहकर भी मदद नहीं कर सके इतना मजबूर मैंने अपने आप कभी नहीं देखा दोस्तों सच तो यह है कि हमारा मेडिकल सिस्टम इतना मजबूत नहीं है जिस तरह से राष्ट्रीय आपदा आई हैं मेरा देश वासियों से निवेदन है कि जरुरी ना तो घर से ना निकले सावधानी बरतें मास्क लगाये जान हैं तो जहान हैं समझे न्यूज चैनलों से मेरा निवेदन है किसी भी राजनीतिक दलों के नेताओं को कोरोना बहस मे ना बैठाये

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img