मनोज पंडित ने कहा कि मैं शासन प्रशासन से मांग करता हूं कि जो नोडल अधिकारी हॉस्पिटलों में तैनात किए गए हैं उनकी जिम्मेवारी बनती है जिसका भी फोन आए उसकी मदद करने का काम करें अगर मदद नहीं करा सकते तो फोन पर व्यवहार सही रखे
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोज पंडित ने कहा कि बुधवार 28 अप्रैल को लगभग 9:15 पर जो गाजियाबाद में नोडल अधिकारी की लिस्ट जारी हुई है अधिकतर नोडल अधिकारी फोन नहीं उठा रहे अगर भूल चूक से किसी का फोन उठ भी गया तो वह सम्मान जनक जवाब नहीं दे रहे हो ठीक से बात भी नहीं कर रहे है
मनोज पंडित ने आगे बताया कि जब मैंने एक दो नंबरों पर कॉल किया अधिकतर तो नंबर उठा नहीं रहे अगर जो नंबर उठा उन्होंने कहा हम कहां से व्यवस्था करा दें आप जाइए हॉस्पिटल में और खुद देखिए और यह भी कहा कि हम दूसरे पेशेंट को उठाकर तुम्हारे लिए व्यवस्था करा दें फिर मैंने उनसे सवाल किया कहा जब आपके सरकार ने नोडल अधिकारी बनाकर आपका नंबर जारी की है
तो आप सरकार को मना कर दें कि हमारे नंबर ना डालें और आप कुछ व्यवस्था नहीं करा सकते यह स्थिति नोडल अधिकारियों की है या तो गवर्नमेंट और गाजियाबाद का शासन प्रशासन इन लोगों का व्यवहार सही करें जो व्यक्ति पीड़ित है
उससे संवेदना देकर उसको सही रास्ता दिखाने का काम करें और उसकी मदद करें आज पूरे देश में कोविड-19 महामारी से हर घर में कोई ना कोई पीड़ित है और हॉस्पिटलों के चक्कर काट काट के आदमी वैसे ही परेशान हैं
और जब यह लोग ठीक से जवाब भी नहीं देंगे तो और वह कहां जाएगा अगर आज भी समाजसेवी लोग अपनी तरफ से मदद ना करें तो देश में क्या हा कार मचेगा कि आप समझ सकते हैं तो मनोज पंडित ने कहा कि मैं शासन प्रशासन से मांग करता हूं कि जो नोडल अधिकारी हॉस्पिटलों में तैनात किए गए हैं उनकी जिम्मेवारी बनती है जिसका भी फोन आए उसकी मदद करने का काम करें अगर मदद नहीं करा सकते तो फोन पर व्यवहार सही रखे