काज किए बड़े देवन के तुम,
वीर महाप्रभु देखो विचारों।
कौन सो संकट मोर गरीब को,
जो तुमसे नहीं जाते हटा लो।
बेगी हरो हनुमान महाप्रभु,
जो कछु संकट होय हमारो।
को नहीं जानत है जग में,
कपि संकट मोचन नाम तिहारो
गाजियाबाद : मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर श्री राम भक्त हनुमान की पूजा करते हुए उनके जन्मदिन पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के द्वारा प्रार्थना की गई कि प्रभु करोना से हमें मुक्ति दिलाएं जिस तरीके से हनुमान जी आपने असुरी ताकतों का नाश किया, लंका को जला डाला, रावण को उसकी हार का संकेत दिया था,उसी तरीके से आप कोरोना रूपी लंका को जलाकर राख कर दें और पूरे विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाकर सभी प्राणी मात्र की रक्षा करें। बजरंगबली आप कोरोना सुनामी के संकट मोचक बनकर विश्व का कल्याण करें। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता ने बताया 27 अप्रैल मंगलवार को हनुमान जी का जन्म दिन है। आज मंगलवार भी है पूर्णिमा भी हनुमान अष्ट सिद्धि के दाता हैं। असंभव को संभव बनाने वाले देव हैं। अब कोरोनावायरस का खात्मा असंभव प्रतीत हो रहा है तो हमें श्रीहनुमान की स्तुति वंदना कर कोरोनावायरस के नाश की कामना संकट मोचक से करनी है। इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय, संदीप त्यागी रसम, मेरठ मंडल महामंत्री व प्रवक्ता प्रदीप चौधरी,जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, महानगर अध्यक्ष संजय गोयल,राजेश वर्मा, विनोद सर्वोदय, नीरज भारद्वाज, पंकज शास्त्री, सौरव आदि उपस्थित रहे।