शहर से दूर ब्रजघाट या मुरादनगर गंगनहर जैसी जगहों तक बॉडी ले जाने का इंतजाम होना चाहिए
जन सागर टुडे
गाजियाबाद : साहिबाबाद नगर निगम पार्षद एवं भाजपा नेता तेजपाल सिंह राणा ने बताया कि जिला प्रशासन व निगम अधिकारियों को ये भी देख लेना चाहिए कि शहर के अंदर हिंडन नही या अन्य जगहों पर इतनी लाशें 24 घण्टे जो जलाई जा रही हैं उनका धुंआ अब इतना ज्यादा हो गया है ! की हवा में सांस लेने में स्मैल के साथ संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है घरों में जान बचाये बैठे लोगों तक ये धुंआ आज नही आने वाले दो चार दिनों में पहुँचने लगेगा पूरा शहर खतरे में आ जायेगा मेरा प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध है कि शहर से दूर ब्रजघाट या मुरादनगर गंगनहर जैसी जगहों तक बॉडी ले जाने का इंतजाम होना चाहिए जलने वाली संक्रमित बॉडी का धुंआ चिंता का एक बड़ा कारण बनता जा रहा है