जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया अमृत स्टील कंपाउंड स्थित नेशनल एयर रिफिलिंग प्लांट पर ऑक्सीजन का सिलेंडर भरवाने के लिए लोगों की लाइन लग गई। ऑक्सीजन की कमी से जूझते लोगों के परिजन प्लांट संचालक से सिलेंडर भरने की मिन्नते करते दिखे लेकिन संचालक का कहना था कि उसके यहां अस्पतालों का कोटा है|
इसलिए अस्पतालों को पहले दी जाएगी अगर उनके कोटे से ज्यादा होती है तो ही आम लोगों को दी जाती है। इस बार कॉविड के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है जिसके लिए ऑक्सीजन लगाना जरूरी है जिससे कि उनकी सांसे चलती है।
दूसरी ओर आरोप है|कि ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांटो के संचालक कॉविड से परेशान आम लोगों के ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल ना करके अपने सगे रिश्तेदारों, जुगाड़ से आने वालों के अलावा ब्लैक मार्केटिंग करने वाले के सिलेंडर बराबर रिफिल कर रहे हैं जिसके लिए प्लांट के मुख्य रास्ते के अलावा प्लांट के अन्य रास्तों का भी सहारा लिया जा रहा है।