Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादकोरोना परीक्षण के लिए आए हुए नागरिकों को लीफलेट व मेडिकल किट...

कोरोना परीक्षण के लिए आए हुए नागरिकों को लीफलेट व मेडिकल किट वितरित की जानी आरंभ

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद   :   गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से राहत दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अन्य प्रयासों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा बताई गई दवाइयों की एक मेडिकल किट कोरोना पॉजिटिव मरीजों को वितरित कराना आरंभ किया है साथ ही यह बीमारों वउनके संपर्क में आने वाले अन्य व्यक्तियों के लिए उपचार सावधानी एवं सुझाव को लिखित रूप में लीफलेट के माध्यम से वितरित कराए जा रहे हैं।

मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में जिला सर्विलांस अधिकारी आर0के0 गुप्ता ,चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जायसवाल एवं शिक्षा विभाग की एसआरजी पूनम शर्मा द्वारा प्रत्येक सरकारी कोविड-19 टेस्ट सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग कर्मी एवं सिविल डिफेंस की  कार्यकर्ताओं की टीम गठित की गई है,

जिसमें कोरोना परीक्षण के लिए आए हुए नागरिकों को लीफलेट व मेडिकल किट वितरित की जानी आरंभ कर दी गई है। प्रत्येक बूथ पर माइक की व्यवस्था कराई गई है, जिससे टेस्ट कराने आये नागरिकों को आवश्यक जानकारी दी जा सके।

आज सुबह 10 बजे से DSO आर गुप्ता,अभिनव,अनिल अग्रवाल, अंशू सिंह, संजय बघेल युसूफ अली ,दीपांशु गोयल, गौरव ,हरीश कुमार ,लक्ष्मण, देवकीनंदन, अरुण गुप्ता ,हरीश कुमार मईनुद्दीन ,व DVF से तनुज को सामग्री देकर बूथ पर रवाना किया गया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img