Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादगाजियाबाद : 29 अप्रैल तक जनपद न्यायालय पूर्ण रूप से बंद रहेगा...

गाजियाबाद : 29 अप्रैल तक जनपद न्यायालय पूर्ण रूप से बंद रहेगा : अरविंद कुमार यादव

समस्त न्यायिक कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संपादित किए जाएंगे

गाजियाबाद : सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाज़ियाबाद नेहा रुंगटा ने जानकारी देते हुए बताया है कि माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार यादव द्वारा गठित कोविड-19 एसेसमेंट एंड रिव्यू समिति जनपद न्यायालय गाजियाबाद के द्वारा न्यायलय परिसर को सेनेटाईजेसन के लिए आगामी 48 घंटे के लिए संस्तुति की गई है।

अतः कोरोना संक्रमण से जन हानि को रोकने जनपद न्यायालय गाजियाबाद एवं अधिवक्तागण के चेम्बर के पूर्ण सेनेटाईजेसन के लिए जनपद न्यायालय गाजियाबाद दिनांक 28.04.2021 व 29.04.2021 को पूर्ण रूप से बंद रहेगा। अर्जेंट मामले, जमानत प्रार्थना पत्र, अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र न्यायालय की ईमेल आईडी urgent.districtjudgeghaziabad@gmail.com पर प्रातः 11:00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे, इस संबंध में यदि अधिवक्ता/वादकारी चाहें तो शिवम श्रीवास्तव, सिस्टम ऑफिसर (मोबाइल संख्या 965047 2094) तथा विमलेश कुमार सिस्टम असिस्टेंट (मोबाइल संख्या 9310847597) कंप्युटर अनुभाग से संपर्क कर सकते हैं।

माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश द्वारा न्यायिक कार्य के संपादन के लिए निर्धारित तिथि एवं समय का पूर्ण विवरण जनपद न्यायालय की वेबसाइट https://districts.ecourts.gov.in/ghaziabad पर देखा जा सकता है। समस्त न्यायिक कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संपादित किए जाएंगे। रेलवे मजिस्ट्रेट व प्रधान न्यायाधीश जे.जे. बोर्ड भी माननीय उच्च न्यायालय के अग्रिम आदेश तक बंद रहेगा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img