जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : कोरोना संक्रमण के लगातार फैलने के कारण अस्पतालों में एक बेड के लिए भी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने राज्य हज कमेटियों को हज हाउस को अस्थायी रूप से कोविड केयर सेंटर बनाने में राज्य सरकार को सहयोग करने को कहा है। सोमवार को यह बात अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अधीन मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन सोसायटी के सदस्य और उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य एसपी सिंह ने कही।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के मामले जिस गति से बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए सभी राज्यों में हज हाउस को कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग की जा रही थी। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस पर निर्णय लिया है और राज्य हज कमेटियों को निर्देश दिया है|
कि वे अपने-अपने राज्य में स्थित हज भवनों को अस्थायी कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने एवं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की सलामती के लिए राज्य सरकारों और प्रशासन का सहयोग करें।
एसपी सिंह ने बताया कि जिस हिसाब से गाजियाबाद में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर अर्थला स्थित हज हाउस को भी कोविड केयर सेंटर बनाया जा सकता है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा हज हाउस को कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए तैयारी शुरू नहीं की गई है|