जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। आम नागरिक ही नहीं, बल्कि अब तो जिला प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आता जा रहा है। जिलाधिकारी के बाद सीएमओ भी संक्रमित हो गये। वहीं, एसएसपी ने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण से देश एवं प्रदेश के साथ ही गाजियाबाद जिला भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। स्थिति यह है कि एडीएम प्रशासन संतोष कुमार वैश्य पहले ही संक्रमित हो गये थे। इनके साथ ही सीओ मोदीनगर भी संक्रमित हो गये। सोमवार को सीएमओ एनके गुप्ता भी संक्रमण की चपेट में आ गये।
पता चला है कि एसएसपी अमित पाठक ने डीएम अजय शंकर पांडेय के संक्रमित होने के बाद खुद को भी आइसोलेट कर लिया है। इसके साथ ही एक एसीएम, डीएसओ समेत अन्य अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में आ गये हैं।
सीएमओ के कोरोना संक्रमित होने के बाद जिले के अनेक अधिकारी खुद की कोरोना जांच करवाना चाह रहे हैं।
इसका कारण यह है कि जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश ने रविवार
को डीएम का अतिरिक्त चार्ज लिया था। इसके बाद उन्होंने जीडीए सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में सीएमओ भी थे जो कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। यहीं कारण है कि अन्य अधिकारियों में बैचेनी है।