Sunday, November 24, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादगाजियाबाद : विधिक साक्षरता शिविर का समापन किया गया ऑनलाइन

गाजियाबाद : विधिक साक्षरता शिविर का समापन किया गया ऑनलाइन

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद :  उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्लान एक्शन 2020- 21 के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर तहसील विधिक सेवा समिति मोदीनगर के क्षेत्राधिकार में कार्यालय तहसील विधिक सेवा समिति मोदीनगरपर ऑनलाइन विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया|

जिसकी अध्यक्षता उमाकांत तिवारी तहसीलदार विधिक सेवा समिति मोदीनगर ने की संचालन शहजाद अली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ने किया शिविर की अध्यक्षता कर रहे उमाकांत तिवारी तहसीलदार मोदीनगर नेमाननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के नवीनतम आदेश के अनुपालन में माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार यादव द्वारा कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए यह दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं|

कि जनपद न्यायालय गाजियाबाद में समस्त न्यायिक कार्य प्रातः 10:30 से अपराहन2:30बजे तक संपादित किए जाएंगे माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश द्वारा न्यायिक कार्य के संपादन हेतु निर्धारित तिथि एवं समय का पूर्ण विवरण जनपद न्यायालय की वेबसाइट https:/district.ecourts.gov.in/Ghaziabad पर देखा जा सकता है

समस्त न्यायिक कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संपादित किए जाएंगे अर्जेंट मामले जमानत प्रार्थना पत्र अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र न्यायालय की ईमेल आईडीurgent.districtjudgeghaziabad@gmail.com पर प्रातः 11:00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे इस संबंध में यदि अधिवक्ता वाद कारी चाहे तो शिवम श्रीवास्तव सिस्टम ऑफिसर मोबाइल संख्या 9650472094, तथा विमलेश कुमार सिस्टम असिस्टेंट मोबाइल संख्या 9310847597 कंप्यूटर अनुभाग से संपर्क कर सकते हैं|

पक्षकारों का न्यायालय परिसर में प्रवेश निषेध रहेगा तथा विशिष्ट परिस्थितियों में वरिष्ठ अधिवक्ता गणों को न्यायालय परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने कोविड-19 RTPCR जांच नेगेटिव प्राप्त की है न्यायालय परिसर में आने वाले सभी व्यक्तियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए निर्मित किए गए समस्त दिशा निर्देश का पालन करना होगा|

उक्त सूचना का प्रचार प्रसार हेतु तहसील विधिक सेवा समिति मोदीनगर से प्रीति चौधरी प्राविधिक स्वयंसेवक मोबाइल संख्या 8881473797 वह शहजाद अली मोबाइल संख्या 9458711117 को नियुक्ति किया गया है शिविर में बी गिरी अमूल्य वित्तीय साक्षरता केंद्र गाजियाबाद ने बैंक की विभिन्न जमा एवं स्वरोजगार के लिए ऋण योजनाओं तथा भारत सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई|

शिविर में उपस्थित अभिषेक कुमार समन्वयक अधिकारी कॉमन सर्विस सेंटर गाजियाबाद के द्वारा प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान तथा ला मिनिस्ट्री एवं आईटी मिनिस्ट्री के संयुक्त रूप से संचालित टेली ला प्रोजेक्ट आदि योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई |

शिविर मैं उपस्थित प्रीति चौधरी के द्वारा निशुल्क वकील मध्यस्था केंद्र लोक अदालत आदि के संबंध में जागरूक किया शिविर संचालन कर रहे शहजाद अली ने उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक किया तथा महिला सशक्तिकरण एवं महिला स्वयं सहायता समूह योजना की जानकारी उपलब्ध कराई शिविर में उपस्थित क्षेत्रीय कानूनगो एवं गणमान्य व्यक्ति ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img