जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : सोमवार को पैरंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि मामला है गाजियाबाद के सेक्टर -23 स्थित देहरादून पब्लिक स्कूल का यहाँ कक्षा 11 में पढ़ने वाले होनहार छात्र कुणाल जिनके पिता पिछले एक साल से गम्भीर बीमारी से जूझने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट है परिवार के पास अन्य कोई आय का संसाधन मौजूद नही है जिसके कारण परिवार द्वारा छात्र की स्कूल की फीस नही जमा कराई जा सकी स्कूल को छात्र की माता जी और बहन द्वारा कई बार निवेदन कर अपनी पीड़ा बताई गई
लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा एक न सुनी गई और छात्र का ग्यारवहीँ कक्षा का रिजल्ट नही दिया गया और छात्र को नाम काटने की धमकी देने के साथ कहि से भी ला कर फीस जमा करने की बात कही जा रही है छात्र की बहन द्वारा कल रो रो कर परिवार की आप बीती गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन से बताई और मदद की अपील करी जिसमे बताया गया कि परिवार बुरी तरह आर्थिक संकट से गुजर रहा है पिता बीमार है घर मे कोई कमाई का साधन नही है
जिसके कारण किसी भी हालत में स्कूल की फीस नही भरी जा सकती है जिसका तत्काल सज्ञान लेते हुये जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी जी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से बात कर पत्र लिख छात्र के भविष्य को बर्बाद होने से बचाने की अपील की है जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी मानवता का परिचय देते हुये स्कूल प्रशासन से बात कर छात्र की हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया है
जीपीए की अध्य्क्ष द्वारा स्कूल प्रशासन से भी इस संकट के समय मे मानवता का परिचय देते हुये छात्र का कक्षा ग्यारह का रिजल्ट जारी करने और फीस माफ़ करने की अपील की है