जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे निजी अस्पतालों के संचालकों ने जिले के नोडल अधिकारी सेंथियल पेंडियन सी के समक्षऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग के प्रमुखता से उठाया। इस पर नोडल अधिकारी ने प्रभारी जिलाधिकारी व सीएमओ को इनसे मांग लेकर आवश्यकतानुसार उपलब्धता कराने के लिए निर्देशित किया।
चिकित्सकों ने कहा कि सामान्य आॅपरेशन तो टाल दिए गए हैं, लेकिन उनके पास गंभीर मरीजों के लिए भी आॅक्सीजन नहीं बची है। निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी के कारण हड़कंप मचा हुआ है।
मंगलवार को जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी सभागार में जिले के निजी अस्पतालो व सरकारी चिकित्सकों के साथ नोडल अधिकारी सेथियल प्ोडियन सी ने बैठक की। बैठक में बतौर प्रभारी डीएम कृष्णा करूणेश,सीडीओ अस्मिता लाल,एडीएम सिटी शैलेद्र कुमार सिंह आदि की मौजूदगी में चिकित्सको की ओर से निजी अस्पतालों के लिए आॅक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग उठी। बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए निजी चिकित्सकों ने सामान्य आॅपरेशनों को फिलहाल रोक दिया है।
लेकिन अब उनके पास इमरजेंसी मरीजों के लिए भी आॅक्सीजन नहीं है। यदि हालात ये ही रहे तो निजी अस्पतालों में आने वाले इमरजेंसी मरीजों को बचाना भी मुश्किल हो जाएगा। बैठक में एसडीएम सदर डीपी सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट विपिन कुमार, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, डीडीओ भालचंद्र त्रिपाठी, डीपीआरओ अनिल त्रिपाठी सहित स्वास्थ्य, निगम व अन्य विभागो के अधिकारीगण मौजूद रहे