Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादलोहा मंडी आगामी एक सप्ताह बंद रखने का हुआ निर्णय

लोहा मंडी आगामी एक सप्ताह बंद रखने का हुआ निर्णय

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद :  लोहा विक्रेता मंडल द्वारा कार्यकारिणी पदाधिकारियों,सदस्यों और लोहा व्यापारियों की ऑनलाइन बैठक की गई और सर्वप्रथम कोरोना संक्रमण के कारण लोहा व्यापारी और परिवार के युवा सदस्य के निधन पर संवेदना व्यक्त की गई और मोन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

भारतवर्ष की वर्तमान कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की परिस्थितियों को देखते हुए और प्रदेश तथा गाजियाबाद नगर में भी दिन प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है और अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन तथा बाजारों में इंजेक्शन व दवाइयां उपलब्ध ना होने के कारण ऑनलाइन मीटिंग के दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सभी व्यापारियों ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी का इस कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बहुमत से कल दिनांक 26 अप्रैल 2021 से 1 सप्ताह 2 मई 2021 तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया ।

साथ ही ऑक्सीजन की सप्लाई के संबंध में विचार विमर्श किया गया कि अगर संभव हो तो ऑक्सीजन के उत्पादन का कार्य भी प्रारंभ किया जाए ,साथ ही सभी व्यापारियों ने एक सुर में सभी से आवाहन किया कि समाज के सभी सदस्यों की जरूरत पड़ने पर पूरी क्षमता से मदद की जाए और संक्रमण से बचाव के सभी उपाय अपनाए जाएं ।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में एक हेल्प डेस्क की स्थापना पर भी विचार किया गया जिससे की लोहा व्यापारियों या समाज के अन्य किसी भी सदस्य को आवश्यकतानुसार मदद की जा सके।

अपने अपने स्टाफ और मजदूरों का सभी व्यापारी उचित ध्यान रखें जिससे कि उनका पलायन ना हो । सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की इस कोरोनावायरस महामारी से संपूर्ण देशवासियों की शीघ्र ही सुरक्षा प्रदान करें।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार जैन ने सभी व्यापारियों से आह्वान किया कि अपने अपने परिवारों के सदस्यों का इस कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु बहुत ही सावधानी की आवश्यकता है

सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहें और घरों से ना निकले आज की ऑनलाइन मीटिंग में संरक्षक बृजनंदन गुप्ता जय कुमार गुप्ता राजकुमार अग्रवाल सुबोध गुप्ता इंद्र मोहन कुमार अमरीश जैन मोहनलाल अग्रवाल महेश कुमार गुप्ता सुधीर जैन संजय गुप्ता सुभाष गर्ग अनिल कुमार प्रभात अग्रवाल सुशील अग्रवाल अशोक गोयल इत्यादि के अतिरिक्त सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img