जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : गाजियाबाद समाजवादी पार्टी के नेता एवं वरिष्ठ समाजसेवी पिंटू यादव ने कहा कि देश में कोरोना वायरस की महामारी फैलती जा रही है। मौजूदा सरकार उसे रोकने में नाकाम दिखाई पड़ रही है। पिंटू यादव ने कहा कि जब मरीज संक्रमित होने के बाद अस्पताल में अपना इलाज के लिए जाता है तो पता चलता है कि या तो वहां पर बेड खाली नहीं है
या तो ऑक्सीजन की कमी है। सके बावजूद भी सरकार द्वारा सिर्फ बैठकों का आयोजन कर कोरोना से निपटने का दिखावा किया जा रहा है, मगर अब इससे काम चलने वाला नहीं है।
सरकार की लापरवाही के कारण कानपुर में ऑक्सीजन न मिलने से दो मरीजों की मौत हो गई। लखनऊ में ऑक्सीजन कैन समाप्त होने के बाद मरीजों को परेशान होना पड़ा। आगरा में ऑक्सीजन ना होने से अस्पतालों में मरीजों के इलाज को रोकना पड़ा। हर बार सरकार की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है।
जनता को ही हर बार सरकार द्वारा की गई गलतियों के कारण परेशान होना पड़ता है। पिंटू यादव ने कहा कि सरकार को अविलंब सभी जिलों में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे कि एक भी मरीज की मौत के ऑक्सीजन अभाव में ना हो।