Friday, November 22, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादलोहा मंडी के प्रतिष्ठान रहे बंद

लोहा मंडी के प्रतिष्ठान रहे बंद

जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद  :   कोरोना संकट से बचाव के लिए घरों में ही रहने के उद्देश्य से लोहा व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें । जैसा कि कल गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में एक ऑनलाइन बैठक में सभी ने संयुक्त रूप से इस तरह का निर्णय लिया था और लोहा मंडी में गतिविधियां बंद रही इससे कोरोना वायरस के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में अवश्य ही मदद मिलेगी ।
डॉ.अतुल कुमार जैन ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए सभी से पुनः आवाह्न किया है कि अपने अपने घरों में रहें अपना अपने परिवारों का स्टाफ और मजदूरों का सभी का ख्याल रखते हुए इस समय इस महामारी और कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय करते रहें ,प्रशासन द्वारा बताए गए कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय और नियमों का पालन करते रहे ,जहां तक संभव हो अपनी पूर्ण क्षमता से सभी की मदद करते रहें ।
इसी क्रम में एक हेल्प डेस्क का गठन कर लिया गया है जिसके अनुसार विभिन्न तरीके से जरूरतमंदों को मदद करने का प्रयास किया जा रहा है चाहे वह आइसोलेशन सेंटर बनाने का प्रयास हो ,काढा बटवाने का प्रयास हो या ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं।
संकट की इस घड़ी में सभी लोहा व्यापारियों ने आगे बढ़ चढ़कर हर प्रकार के सहयोग की पेशकश की है।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img