जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : शिक्षाविद एवं वरिष्ठ समाजसेवी का प्राची बग्गा ने शहर के लोगों से अपील की कि वे स्थिति की गंभीरता को समझते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें।
मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में कोरोना महामारी तेजी से अपने पैर फैला रही है।
गाजियाबाद में भी रोजाना चार सौ से अधिक नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। इससे पता चलता है कि स्थिति कितनी गंभीर हो चुकी है। अत: हम सभी को स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अपने कत्र्तव्य का पालन करना चाहिए। खुद तो सर्तकता बरतनी ही चाहिए, साथ ही औरों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए।
कोरोना को हराने का एक ही मूलमंत्र है और वह मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना है। इतना करने से ही हम खुद को, अपने परिवार को समाज को देश को सुरक्षित कर लेंगे। अत: जरा सी भी लापरवाही ना बरतें और मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर खुद का भी कोरोना से बचाव करें और अपने परविार को भी सुरक्षित रखें।