जन सागर टुडे संवाददाता
अयोध्या : रुदौली कोतवाली पुलिस ने किसी गांव से भटक कर आये दो मासूम बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया।दोनों मासूम बच्चों के परिजनों ने पुलिस की भूरि भूरि सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली की शुजागंज पुलिस चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी अपने हमराहियों राहुल कुमार,प्रदीप गुप्ता व आशीष कुमार के साथ कोविड -19 तथा वीकेंड लोकडॉउन का पालन कराने के लिए क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे तभी क्षेत्र के फगोली कुर्मियान गांव में दो मासूम बच्चे कही से भटक कर आ गए हुए मिले जो अपना नाम गांव आदि नही बता पा रहे थे।ग्रामीणों ने उन दोनों मासूम बच्चों को शुजागंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
शुजागंज पुलिस ने सोशल मीडिया पर परिजनों से मिलाने के लिए दोनो बच्चों की तसवीर डाली।लगभग 3 बजे के आस पास पता चला कि दोनों मासूम बच्चे दरियाबाद थाना क्षेत्र के है।
तुरन्त चौकी प्रभारी शुजागंज दृवेश त्रिवेदी ने परिजनों को फोन कर दोनो मासूम बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया।मासूम के परिजनों द्वारा शुजागंज पुलिस की भूरि भूरि सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दुआयें दी।