गाजियाबाद । कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सदर तहसील में पंजीकरण व न्यायिक कार्य दो मई तक बंद कर दिए गए हैं। तहसील बार एसोसियेशन के अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि पहले पंजीकरण व न्यायिक कार्य को 26 अप्रैल तक के लिए बंद किए गए थे, और ये कार्य कार्य 27 अप्रैल से सुचारू किये जाने तय हुए थे,परंतु इस समय कोरोना बीमारी के विकराल रूप के कारण देश में बहुत ही भयंकर स्थिति बनी हुई है।
गाजियाबाद जनपद में भी रोजाना करोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैैं,और मौत का आंकड़ा भी बहुत बढ़ रहा हैं।कोरोना संक्रमितों को कोई किसी प्रकार का इलाज नहीं मिल पा रहा है,
इसको देखते हुए रजिस्ट्रेशन कार्य और न्यायिक कार्य पुनः सुचारू करना अभी असंभव है,दोनो कार्यकारणी की सहमति होने के पश्चात, रजिस्ट्रेशन कार्य और न्यायिक कार्य को 2 मई तक के लिए बंद कर दिया है,
यदि आगे परिस्थिति अनुकूल होती है तो 3 मई से सभी कार्य सुचारू रूप से चलेंगे , अन्यथा इस बंद को कुछ दिन तक के लिए तहसील हित में आगे भी बढाया जा सकता है।