जनसागर टुडे संवाददातागा
जियाबाद। सख्त आदेश थे कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान पूरे तरीके से बाजार बंद रहेगा और इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर ना निकले। बावजूद इसके मोदीनगर में कई शराब की दुकानें खुली हुई देखी गई।
जिसकी वजह से शराब पीने के शौकीन लोगों की दुकानों पर भीड़ लग गई, वहीं आदेश के साथ-साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल की धज्जियां भी उड़ी।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें शराब के ठेके खुलने की कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सख्त आदेश थे कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान पूरे तरीके से बाजार बंद रहेगा और इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर ना निकले।
बावजूद इसके मोदीनगर में कई शराब की दुकानें खुली हुई देखी गई। हालांकि पुलिस ने शराब के ठेके खुलने की बात की जानकारी होने से साफ इंकार किया।