जनसागर टुडे संवाददाता
मुरादनगर। नगर की जलालापुर सहबिस्वा मार्ग पर नाले के पास स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने पहुंचे दलितों को विशेष समुदाय के लोगों ने रोक दिया। इतना ही नहीं दंबगों ने श्मशान घाट पर ताला लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी मौजदूगी में युवक का अंतिम संस्कार कराया। दलित समाज के लोगों ने रविवार को थाने पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
बता दें कि नगर की सहबिस्वा जलालपुर मार्ग पर नाले के पास श्मशान घाट है। इस श्मशान घाट में नगर के दलित समाज से जुडेÞ लोग अंतिम संस्कार करते है। शनिवार को नगर की शीतलपुरी कॉलोनी निवासी युवक रोहित की गाजियाबाद सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक युवक का शव रात नौ बजे घर पहुंचा। इसके बाद परिजन कोविड गाइडलाइन के तहत कुछ लोगों के साथ उक्त श्मशान घाट पर युवक का अंतिम संस्कार करने पहुंचे।
जब वह श्मशान घाट पर पहुंचे तो पहले से ही विशेष समुदाय के दर्जनों लोग खड़े थे और उन्होने अंतिम संस्का करने से रोक दिया। इतना ही नहीं, उन्होने श्मशान घाट का ताला भी लगा दिया। परिजनों ने इसकी सूचना समाज के लोगों को दी।इ सके बाद सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा होना शुरू हो गया।
हंगामे की सूचना पर थानाप्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजदूगी में युवक का अंतिम संस्कार किया गया। रविवार सुबह दलित समाज के लोग थाने पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
दलित समाज के लोगों का कहना है कि वह पिछले 90 साल से इस श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करते आ रहे है। कुछ लोगों ने श्मशान घाट के आसपास मकान बना लिए और वह अब श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने का विरोध करते है।
इस मौके पर योगेन्द्र जाटव, सभासद कमल सिंह, पूर्व सभासद रोहताश जाटव, सतीश, राकेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। थानाप्रभारी ने बताया कि तहरीर मिल है ,जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।