जनसागर टुडे संवाददाता : धीरेंद्र अवाना
नोएडा । एक सच्चे अभिभावक की भांति प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल आदरणीय डॉ. प्रमोद पाण्डेय जी ने अपने कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं का हालचाल जानने के लिए डिजिटल विचार संवाद गोष्ठी आयोजित की। जिसमें प्रदेश के मौजूदा हालातों, सतर्कता और सहयोग से हम बंद इंतजामी को हरा सकते हैं
का मंत्र प्रदेश अध्यक्ष जी ने दिया, सभी को सुरक्षा और एहतियात से रहने की सलाह दी।कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष डॉ प्रमोद पांडेय ने कोरोना महामारी पर आपातकालीन वर्चुअल बैठक की । एक सच्चे अभिभावक की भांति प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल आदरणीय डॉ. प्रमोद पाण्डेय जी ने अपने कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं का हालचाल जानने के लिए आपातकालीन वर्चुअल बैठक गूगल मीट के माध्यम से की I जिसमें प्रदेश के मौजूदा हालातों पर चर्चा हुई , श्री प्रमोद पांडेय जी ने इस बात पर जोर दिया की कैसे हम सतर्कता और सहयोग से इस बदइंतज़ामी को हरा सकते हैं ,
अंत में उन्होंने सभी को सुरक्षा और एहतियात से रहने की सलाह दी I कांग्रेस सेवादल परिवार नॉएडा के अध्यक्ष विक्रम सेठी जी ने शहर में फैली अव्यवस्था और आवश्यक चिकित्षिक सामग्री के आभाव की जानकारी दी I महासचिव गौरव यादव जी ने शहर में बढ़ रहे संक्रमण को लेकर चिंता व्यक्त की और कठिन समय में लोगो की कैसे मद्दद की जाये इस पर अपनी राय रखी I महासचिव बृजपाल सिंह जी ने कहा हम सबको मिलकर ईश्वर से प्रार्थना और दुआ करनी चाहिए कि जल्द से जल्द सब ठीक हो जाए
हेबेर नेनथल जी ,जे .एस बेदी जी और दीपक शर्मा जी ने शहर में अपने द्वारा कराये जा रहे रहत कार्यो और योजनाओ की जानकारी दी।