Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादऑक्सीजन  के सौदागरों पर पुलिस का छापा, दो गिरफ्तार101 सिलेंडर जप्त

ऑक्सीजन  के सौदागरों पर पुलिस का छापा, दो गिरफ्तार101 सिलेंडर जप्त

एसपी सिटी के नेतृत्व में की गई पूरी कार्रवाइ
जन सागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद । कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीजन सिलेंडरों की खरीद फरोख्त कर मोटी रकम कमाने के लालच में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार  किया है। इनके कब्जे से कुल 101 सिलेंडर बरामद किए गए हैं। पूरा आॅपरेशन एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल और नंद ग्राम व कोतवाली पुलिस के नेतृत्व में किया गया। आरोपियों की पहचान कैला चौक कैला भट्ठा के रहने वाले आकिल सैफी पुत्र असरफ और न्यू प्रेम नगर जस्सीपुरा के रहने वाले जावेद मलिक के रूप में हुई है। एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि कई दिनों से आक्सीजन के सिलेंडर की कालाबाजारी की खबरें आ रही थी। ऐसे में पुलिस की टीमें दो दिन से पता करने का प्रयास कर रही थी कि आखिर यह सिलेंडर कहां से आ रहे हैं।

इसी क्रम में शनिवार को पता चला कि कैला भट्ठा स्थित किसी गैस गोदाम से सिलेंडरों की कालाबाजारी हो रही है। ऐसे में पुलिस एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर शहर कोतवाल संदीप कुमार सिंह, नंदग्राम कोतवाल नीरज कुमार की टीम के साथ उनकी टीम ने जाल बिछाकर शनिवार की देर शाम कैलाभट्ठा में छापा मारा गया । इस दौरान पता चला कि जो व्यक्ति सिलेंडर बेचता है

वह हिंडन विहार स्थित गोदाम पर है।पुलिस टीमों ने हिंडन विहार में दबिश दी। वहां से पुलिस ने आरोपी आकिल सैफी को हिरासत में लेते हुए 39 सिलेंडर बरामद कर लिए। फिर आकिल की ही निशानदेही पर पुलिस ने हिंडन विहार में ही जावेद के गोदाम पर दबिश देकर पुलिस ने उसे भी गिरμतार कर लिया और गोदाम से 38 सिलेंडर बरामद किए हैं।

इन दोनों को लेकर पुलिस कोतवाली पहुंची और जब यहां पूछताछ की गई तो आकिल ने बताया कि उसके घर में बने गोदाम में भी 25 सिलेंडर भरे हुए रखे हैं। ऐसे में पुलिस ने उसके घर दोबारा पहुंची और सभी सिलेंडर कब्जे में ले लिया है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img