जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । एक बेहद दुखद घटनाक्रम में दैनिक जनसागर टुडे में कार्यरत वरिष्ठ जर्नलिस्ट नरेश सिंघानिया की भांजी पूनम का दिल्ली में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक ऑक्सीजन की कमी के चलते पूनम की मृत्यु
हो गई। खबर के बाद सभी ने नरेश सिंघानिया को सांत्वना दी। दैनिक जनसागर टुडे परिवार भी इस दुखद घड़ी में नरेश सिंघानिया और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता है और ईश्वर से कामना करता है कि वह शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे।