जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। जिला महासचिव सपा व्यापार सभा नदीम खान ने कहा कि हमारी लापरवाही के चलते ही आज देश में कोरोना की दूसरी लहर आई है और वह पहली लहर से भी अधिक खतरनाक हो गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों का आंकडा एक दिन में साढे तीन लाख तक पहुंच जाने से ही स्थिति की गंभीरता का पता चल जाता है।
इस पर भी हम संभल नहीं रहे हैं जिससे देश में फिर से लॉकडाउन की शुरूआत हो चुकी है। देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा तो उसका खामियाजा हमें ही भुगतना पडेगा। सबसे अधिक परेशानी मध्यम व निम्न वर्ग के लोगों को होगी और उन्हें दो वक्त की रोटी मिलना भी बंद हो जाएगी। दुर्भाग्य की बात तो यह है कि इस सबके बावजूद भी हम सुधरने को तैयार नहीं है। अब भी समय है कि हम सुधरें और कोविड गाइडलाइन का पालन करें, वरना हमें गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।