जन सागर टुडे संवाददाता
अपनापन स्वभाव ये सब अपने है जनाब इनसे ही हम सब फलते फूलते है भरोसा बहुत बडी पूंजी है यूंही नहीं बांटी जाती यह खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पर रखो तो कमजोरी बन जाता हैं अंधेरे को हटाने में समय बर्बाद मत करिए बल्कि दीये को जलाने में समय लगाइए दूसरों को नीचा दिखाने मे नही असहाय को ऊँचा उठाने मे समय लगाइए कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिलती है कि जब जीवन में रास्ता स्पष्ट न दिखाई दे तो बहुत दूर देखने की कोशिश व्यर्थ है एक एक कदम चलते चलो रास्ता खुलता जाएगा भाग्य बारिश का पानी है और परिश्रम कुंए का जल बारिश में नहाना आसान तो है लेकिन रोज नहाने के लिए हम बारिश के सहारे नहीं रह सकते इसी प्रकार भाग्य से कभी-कभी चीजे आसानी से मिल जाती है किन्तु हमेशा भाग्य के भरोसे नहीं जी सकते कर्म ही असली भाग्य है
अनिल सांवरिया कारोबारी एवं भाई समाज सेवी गाजियाबाद