Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमआलेखअपनापन स्वभाव ये सब अपने है

अपनापन स्वभाव ये सब अपने है

जन सागर टुडे संवाददाता

अपनापन स्वभाव ये सब अपने है जनाब इनसे ही हम सब फलते फूलते है भरोसा बहुत बडी पूंजी है यूंही नहीं बांटी जाती यह खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पर रखो तो कमजोरी बन जाता हैं अंधेरे को हटाने में समय बर्बाद मत करिए बल्कि दीये को जलाने में समय लगाइए दूसरों को नीचा दिखाने मे नही असहाय को ऊँचा उठाने मे समय लगाइए कोहरे  से  एक अच्छी बात सीखने को मिलती है कि जब जीवन में रास्ता स्पष्ट न दिखाई दे तो बहुत दूर देखने की कोशिश व्यर्थ है एक  एक कदम चलते चलो रास्ता खुलता  जाएगा भाग्य बारिश का पानी है और परिश्रम कुंए का जल बारिश में नहाना आसान तो है लेकिन रोज नहाने के लिए हम बारिश के सहारे नहीं रह सकते इसी प्रकार भाग्य से कभी-कभी चीजे आसानी से मिल जाती है किन्तु हमेशा भाग्य के भरोसे नहीं जी सकते कर्म ही असली भाग्य है

अनिल सांवरिया कारोबारी एवं भाई समाज सेवी गाजियाबाद

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img