गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कराए जा रहे सैनिटाइजेशन में माननीय पार्षदों का अमूल्य योगदान- नगर आयुक्त
गाजियाबाद : शनिवार को शहर में वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार कराया गया !
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा योजनाबद्ध तरीके से संपूर्ण शहर के वार्डो में माननीय पार्षदों के नेतृत्व में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया समस्त वार्डों के पार्षदों द्वारा गाजियाबाद नगर निगम स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मिलकर अपने अपने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराया गया ताकि कोई भी एरिया सैनिटाइजेशन से अछूता नहीं रह जाए इस चीज को भी पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया गया ! सिटी जोन के अंतर्गत SFI अशोक व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा माननीय पार्षदों के साथ 112 इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया ! कवि नगर जोन के अंतर्गत SFI नरेंद्र व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा पार्षदों के नेतृत्व में 102 स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया ! मोहन नगर जोन के अंतर्गत SFI sanjeev व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम सहित माननीय पार्षदों के नेतृत्व में 55 स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया !
विजय नगर जोन के अंतर्गत SFI योगेंद्र व नगर निगम के सफाई कर्मियों सहित पार्षदों के नेतृत्व में 52 इलाकों में सैनिटाइजेशन कराया ! वसुंधरा Zone के अंतर्गत SFI अग्रवाल व नगर निगम कर्मचारियों द्वारा पार्षदों के निर्देशानुसार 78 इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया ! इस प्रकार 399 स्थलों के साथ-साथ 281 कंटेनमेंट क्षेत्रों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य गाजियाबाद नगर निगम टीम द्वारा किया गया !
कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु महापौर आशा शर्मा के निर्देशन में तथा माननीय पार्षदों के सहयोग से संपूर्ण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराया गया !
नगर आयुक्त महोदय द्वारा शहर के सम्मानित पार्षदों द्वारा किए गये अमूल्य सहयोग हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गयाl