प्रयागराज : कोरोना से मरने वालों की बॉडी के अंतिम संस्कार में परिजनों से अवैध वसूली पर बुधवार को रोक लगा दी गई। फाफामऊ घाट पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने अंतिम संस्कार का रेट फिक्स कर दिया। घाट पर गमजदा लोगों से एक लकड़ी सौदागर द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी। वह घाट पर बॉडी जलाने वालों से सेटिंग करके यह काम कर रहा था। किसी-किसी से तो वे दस-दस हजार रुपये भी बॉडी जलवाने के लिए वसूल लेता था। घाट पर अन्य लकड़ी विक्रेता उसके काकस के सामने घुटने टेक चुके थे। अंतिम संस्कार में उस मुनाफाखोर की करतूत के खिलाफ कई दिनों से ‘कवरेज इण्डिया’ ने मुहिम छेड़ रखा था। देर से ही सही, सो रहे अफसरों की आंख आज खुली तो घाट पर लकड़ी से लेकर अन्य चीजों के रेट फिक्स कर दिए गए। अब प्रयागराज के फाफामऊ घाट पर कोरोना से मरे हुए लोगों के दाह-संस्कार हेतु लिए जिला प्रशासन ने 4 हजार रूपए रेट फिक्स कर दिया है, अब यदि इससे ज्यादा कोई मांगता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। काफी दिनों से यहां पर लूट मची हुई थी, लाशों का अंतिम संस्कार करने के लिए 12000 से 25000 तक की डिमांड की जा रही थी।