जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : हिंदू युवा वाहिनी के महानगर संयोजक संजीव बाल्मीकि ने कहा कि जिस तरह से देश मैं कोरोना महामारी ने अपना प्रचंड रूप दिखाया है उस के डर से आज हर व्यक्ति अपनो के लिए परेशान हो रहा है ग़ाज़ियाबाद मैं भी रोज इस महामारी से लोग बड़ी संख्या मे संक्रमित हो रहे है किसी को ऑक्सीजन नही मिल रही किसी को हॉस्पिटल मैं बैड उपलब्ध नही हो रहे ऐसा भी नही है|
कि प्रदेश सरकार और प्रसासन काम नही कर रहा है सब अपनी अपनी तरफ से लोगो को हर संभव मदद भी कर रहे है अभी हाल मैं ही शहर के सबसे पुराने और नामी हॉस्पिटल सर्वोदय मैं एक कोविड पेशेंट की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जिसके विरोध मे उस पेशेंट के घरवालों ने हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ करी मैं मानता हूं जिसके अपने की मृत्यु होती है उसका दर्द वो ही जानता है|
लेकिन मैं उन सभी तीमारदारों से विनती करता हु की हॉस्पिटल का जो स्टाफ होता है वो भी अपने बीवी बच्चो की परवाह किये बिना संक्रमित मरीजो की रात दिन सेवा करता है और किसी भी हॉस्पिटल का स्टाफ ये नही चाहता कि उसके हॉस्पिटल मैं किसी भी मरीज की मृत्यु हो सब यही चाहते है |
कि मरीज ठीक होकर जाए मेरी एक सामाजिक संगठन के पदाधिकारि होने के नाते अपने शहर वासियों से बस यही अपील है कि आप इस संकट की घड़ी मैं संयम से काम ले और ये भी सोचे कि वो जो हॉस्पिटल मैं आप के अपने की दिन रात सेवा कर रहे है उनके भी घर मे उनके मां बाप और बच्चे उनका सकुशल घर आने का इंतजार करते है दो कदम तुम प्यार के बढ़ाओ दो कदम हम प्यार के बढ़ाते है और आओ भाइयो इस कोरोना को मिल कर हराते है