वाराणसी : एपेक्स में स्थापित 8.75 लाख लीटर उत्पादन क्षमता की नई ऑक्सीजन इकाई एपेक्स हॉस्पिटल की कोविड क्रिटिकल केयर यूनिट की विशेषज्ञ टीम पूर्ण क्षमता एवं कर्त्तव्य निष्ठा के साथ समस्त आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित एचडीयू एवं आईसीयू में पीड़ित रोगियों का उपचार कर रही है. पूर्व में आये संक्रमण के दौर से आज तक सैकड़ों कोविड संक्रमित रोगियों का उपचार क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ एसएस बेहरा, डॉ उमेश कन्नौजिया, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ सुमित विश्वकर्मा, डॉ मुकेश गुप्ता, मेडिकल ऑफिसर डॉ कोणार्क, डॉ कृष्णा, डॉ रितेश, डॉ रमेश, डॉ संदीप, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल टीम द्वारा सफलता पूर्वक किया गया है. वर्तमान परिस्थितियों में संक्रमित मरीजों की बढ़ती हुई संख्या एवं कोविड संक्रमण के नए स्वरुप में मल्टी ऑर्गन फेलियर विशेषतः लंग्स इन्फेक्शन की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसने अचानक आईसीयू बेड एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता को धाराशायी कर दिया है.
वर्तमान में भर्ती मरीजों को एवं उपलब्ध आईसीयू बेडों को पूर्ण बैकअप के साथ सुचारू रूप से निर्बाधित ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एपेक्स हॉस्पिटल ने पूर्व में स्थापित 12.25 लाख लीटर क्षमता के दो ऑक्सीजन इकाइयों के अतिरिक्त प्रत्येक आपातकालीन परिस्थितयों से निपटने के उद्देश्य से कुशल इंजिनियरों आशीष, संतोष एवं टेक्निकल स्टाफ परविंदर, संदीप एवं उदल की देखरेख में 8.75 लाख लीटर क्षमता की नई इकाई स्थापित की है. एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने बताया कि वर्तमान में उत्पन्न हुई ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए हॉस्पिटल प्रबन्धन ने अविलम्ब नए प्लांट की स्थापना की जो कल से शुरू हो जायेगा और अब प्रतिदिन अपनी तीन इकाइयों से 19.95 लाख लीटर ऑक्सीजन उत्पादन कर एपेक्स हॉस्पिटल आत्मनिर्भर हो गया है.