(धीरेन्द्र अवाना )
नोएडा । जिले में कोरोना जैसी भंयकर बिमारी से जुझते हुये लोग आर्थिक संकट के कारण स्कूल फीस नहीं दे पा रहे हैं| ऐसे में उन्हें स्कूल द्वारा ऑनलाइन कक्षा से वंचित रखा जा रहा है। शुक्रवार को गौतमुबद्धनगर पेरेंट्स वेल्फेयर सोसायटी (जीपीडब्ल्यूएस) के साथ कुछ अभिभावक जिला विद्यालय निरीक्षक के पास नोएडा में स्थित एक निजी स्कूल की शिकायत लेकर पहुंचे।
अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल फीस न देने पर निजी स्कूल द्वारा बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं से वंचित रखा जाता है इसका विरोध करने पर प्रधानाचार्या के द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है। जीपीडब्ल्यूएस के संस्थापक मनोज कटारिया ने बताया कि एक अभिभावक अश्मिन गिल जिनकी बेटी कक्षा सात में पढ़ती है ने जानकारी दी थी|
कि लॉकडाऊन में नौकरी छुट जाने और आर्थिक संकट के कारण वह स्कूल की पिछले साल की फीस नही दे पायी थी। अभी कुछ दिन पुर्व ही कुछ फीस जमा की थी पर स्कूल ने अभी तक ऑनलाइन क्लास चालू नही की। जब इसी संम्बंध में जब स्कूल की प्रधानाचार्य से मिली तो उन्होंनें दुर्व्यवहार करते हुये स्कूल से निकलवा दिया।
जीपीडब्ल्यूएस के अध्यक्ष कपिल शर्मा व महासचिव सुखपाल ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने 5 अप्रैल को सभी स्कूलो को किसी भी विद्यार्थी की ऑनलाइन शिक्षा बाधित नहीं करने का आदेश जारी किया था।उसके बाद उन्होंने 15 अप्रैल को स्कूलो को इसी सन्दर्भ मे नोटिस भी भेजा हुआ है।परन्तु स्कूल इन सरकारी आदेशों की अवहेलना कर अभिभावकों से बदतमीजी से पेश आ रहे हैं।